रोजगार मेले के दूसरे दिन 274 युवकों का प्रारम्भिक चयन
उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय एवं शा. माधव साइंस कालेज उज्जैन द्वारा
आयोजित रोजगार मेले मे दूसरे दिन 832 बेरोजगार आवेदकों का पंजीयन किया गया। स्थानीय
नियोजकों द्वारा 274 युवकों का विभिन्न पदों के लिये चयन किया गया। शासकीय विभागों द्वारा
458 व्यक्तियों का स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। यह जानकारी उप संचालक
रोजगार द्वारा दी गई।