नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र को मिली सौगात उद्योग के साथ आमजन भी होंगे लाभान्वित
उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को देवास रोड स्थित
नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र में तीन करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से प्रदेश के दूसरे अत्याधुनिक
31/11 केवी, 5 एमवीए के गैस इंसुलेटेड स्विच गियर (जीआईएस) उपकेन्द्र का लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि अपनी तरह का इन्दौर के बाद उज्जैन में स्थापित यह दूसरा सब-स्टेशन है। इसका
संचालन एवं संधारण कार्य मप्रपक्षे विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उज्जैन सर्कल द्वारा किया
जायेगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव, यूडीए
अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक चौधरी, डॉ.नेमीचन्द और विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता
श्री कैलाश शिवा, अधीक्षण यंत्री श्री एसके गुजराती, कार्यपालन यंत्री श्री केतन रायपुरिया एवं अन्य
कर्मचारी तथा उद्योगपति मौजूद थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम 5 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर का पूजन
और उसके बाद उपकेन्द्र का विधिवत लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण मुख्य अभियंता श्री कैलाश शिवा द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया
कि इस उपकेन्द्र का निर्माण फरीदाबाद की मेसर्स यूबीटेक प्रालि कंपनी द्वारा किया गया है। ये सब-
स्टेशन दूसरे कंवेंशनल उपकेन्द्रों से बिलकुल अलग है। पहले कंवेंशनल उपकेन्द्र स्थापित करने में
अधिक जगह लगती थी, लेकिन यह उपकेन्द्र काफी छोटे क्षेत्र में लगाया गया है, जिसमें एक ही
स्थान पर सारे उपकरण लग जाते हैं। इन्दौर के बाद अपनी तरह का उज्जैन में यह दूसरा
अत्याधुनिक उपकेन्द्र स्थापित किया गया है। इसके प्रारम्भ होने से उद्योगों के साथ-साथ आसपास के
क्षेत्र के आम उपभोक्ताओं को भी फायदा मिलेगा। वोल्टेज के घटने और बढ़ने की समस्या से भी
निजात मिलेगी। ट्रिपिंग की समस्या से भी छूटकारा मिलेगा।
मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश शासन को सभी वर्गों की चिन्ता है।
किसानों के साथ-साथ उद्योगों के विकास पर भी विशेष जोर शासन द्वारा दिया जा रहा है। निरन्तर
ऊर्जा की सप्लाई से उद्योगों का विकास होगा और कॉलोनियों की जनता को भी फायदा मिलेगा।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा पॉवरलूम उद्योगों के भी सुचारू रूप से संचालन के लिये योजना बनाई जा
रही है। उद्योग कोई भी हो वहां पर कारोबार को सुचारू ढंग से चलाने के लिये निरन्तर विद्युत
प्रदाय न होना एक प्रमुख समस्या थी, जिस कारण नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र थोड़ा पिछड़ गया था,
परन्तु इस नवीन उपकेन्द्र के प्रारम्भ होने से नागझिरी औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा।
मंत्री श्री जैन ने कहा कि शासन द्वारा लगातार आमजन को कई सौगातें दी जा रही हैं।
सौभाग्य योजना के माध्यम से अभी तक 42 लाख लोगों को विद्युत कनेक्शन प्रदाय किये जा चुके
हैं। हमारी विद्युत उत्पादन क्षमता भी 17 हजार मेगावाट तक पहुंच गई है। आगे भी निरन्तर विकास
की दिशा में शासन द्वारा कार्य किये जायेंगे। नवीन उपकेन्द्र निर्माण होने पर मंत्री श्री जैन ने सभी
को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास से ही आमजन को रोजगार मिलेगा और
प्रदेश और देश का विकास होगा।
उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि आज काफी पुरानी
समस्या से नागझिरी क्षेत्र के रहवासियों को छुटकारा मिल गया है। पहले नागझिरी औद्योगिक केन्द्र
ग्रामीण फीडर से जुड़ा हुआ था, जिस कारण विद्युत की कटौती इस क्षेत्र में बहुत होती थी। यह क्षेत्र
मक्सी रोड के औद्योगिक क्षेत्र से उत्पादन में बहुत पिछड़ गया था। नये उपकेन्द्र के आ जाने से अब
यहां कोई समस्या नहीं होगी। यह शासन द्वारा विकास की दिशा में निरन्तर किये गये प्रयासों का ही
परिणाम है। बिजली के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी निराकरण निकट भविष्य में किया जायेगा।
विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि मात्र 15 गुणा 30 के भवन में अत्याधुनिक तकनीक से
इस उपकेन्द्र को बनाया गया है। नवीन उपकेन्द्र के बन जाने से जमीन और पैसे की भी काफी बचत
हुई है। उज्जैन की विशेषता अलग-अलग क्षेत्रों में शुरू से रही है। भविष्य में भी विकास के विभिन्न
कार्य उज्जैन में किये जायेंगे। उपकेन्द्र से उद्योगपतियों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि एक कारखाने को
चलाने के लिये बिजली प्रमुख आवश्यकता होती है। विधायक ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन यंत्री श्री अभय कुमार जैन ने किया और आभार प्रदर्शन
अधीक्षण यंत्री श्री एसके गुजराती ने किया।