top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री ने बाबा जयगुरूदेव चिकित्सालय में दन्त चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ किया

ऊर्जा मंत्री ने बाबा जयगुरूदेव चिकित्सालय में दन्त चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ किया


निस्वार्थ मानव सेवा ही सच्ची सेवा है –मंत्री श्री जैन
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को मक्सी रोड स्थित बाबा
जयगुरूदेव चिकित्सालय में पूर्णत: नि:शुल्क दन्त चिकित्सा इकाई का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर
उन्होंने आश्रम के प्रमुख बाबा श्री उमाकान्त तिवारी से भी सौजन्य भेंट की। उद्घाटन कार्यक्रम में
सर्वप्रथम मंत्री श्री जैन और चिकित्सालय के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले मिस्त्री नन्दलाल
ने बाबा जय गुरूदेव के चित्र के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर दन्त चिकित्सा इकाई का
शुभारम्भ किया तथा इकाई में मौजूद आधुनिक उपकरणों के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।
मंत्री श्री जैन ने उद्घाटन के पश्चात कहा कि निस्वार्थ मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। बाबा
जय गुरूदेव के इस चिकित्सा संस्थान द्वारा होम्योपैथिक, एलोपैथिक और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति
से आमजन का पूर्णत: नि:शुल्क उपचार किया जाता है। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी
रोगियों को नि:शुल्क मुहैया कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि इस संस्थान
में कोई कैश काउंटर ही नहीं है। संस्थान द्वारा इस दिशा में बहुत अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
बाबा जय गुरूदेव आश्रम द्वारा प्रदेश और देश में कई सामाजिक सुधार के कार्य किये जा रहे हैं और
लोगों को सामाजिक बुराईयों से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री पारस जैन ने कहा कि मानव जीवन का प्रमुख उद्देश्य भी यही होना चाहिये कि हम
किसी भी तरह से एक-दूसरे के काम आ सकें। आज के समय में स्वास्थ्य सेवाएं काफी महंगी हो गई
हैं, ऐसे में इस संस्थान द्वारा आधुनिक और श्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति से आमजन को पूर्णत: नि:शुल्क
स्वास्थ्य सेवाएं देना अत्यन्त सराहनीय कार्य है। मंत्री श्री जैन ने अपनी ओर से सभी को दन्त
चिकित्सा इकाई के शुरू होने पर बधाई दी और आमजन से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य लाभ लें।
बाबा श्री उमाकान्तजी महाराज ने कहा कि इस चिकित्सालय का शुभारम्भ विगत 17 अक्टूबर
2017 को किया गया था। जय गुरूदेव संस्थान कुल 55 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जहां स्वास्थ्य
सम्बन्धी सभी सुविधाएं नि:शुल्क हैं और भविष्य में भी यथावत सारी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आश्रम के श्री एनके पाण्डेय, श्री सत्यजीत सिंह, श्री सत्यदेव पाठक, श्री
रजत डागर और दन्त चिकित्सक इकाई के चिकित्सक डॉ.शिवाकर कृष्ण एवं डॉ.विजय मौजूद थे।

Leave a reply