भांगघोटा की फुटकर बिक्री के लिये टेण्डर आमंत्रित
उज्जैन । भांग अथवा भांगघाटा की फुटकर बिक्री की दुकानों के लायसेंसियों की
विशेष जानकारी के लिये शासन द्वारा सूचना प्रकाशित की गई है कि उज्जैन जिले की एक भांग तथा
एक भांगघोटा फुटकर बिक्री की दुकान के लायसेंसों का समूह में वर्ष 2018-19 के लिये निष्पादन
करना है। इस हेतु मध्य प्रदेश राजपत्र असाधारण क्रमांक 89 दिनांक 3 फरवरी 2018 में प्रकाशित
शर्तों एवं प्रक्रिया के अधीन सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में एक मार्च 2018 गुरूवार को प्रात: बजे से अपराह्न एब बजे तक टेण्डर आमंत्रित किये गये हैं। प्राप्त टेण्डर कलेक्टर उज्जैन द्वारा
अपराह्न 2 बजे निष्पादन स्थल पर खोले जायेंगे। विस्तृत जानकारी आबकारी कार्यालय से प्राप्त की
जा सकती है।