25 फीट उंचा, 151 किलो वजनी त्रिशूल बाबा महाकाल को भेंट
उज्जैन @ मेवाड़ा प्रजापत समाज द्वारा 25 फीट उंचा तथा 151 किलो का त्रिशूल महाकाल को भेंट किया गया। त्रिशूल नलियाबाखल से महाकाल तक शोभायात्रा के रूप में लाया गया तथा महाकाल मंदिर में पूजन पाठ उपरांत सहायक प्रशासक दीक्षित को सौंपा। रतलाम निवासी रतनलाल बिजिया प्रजापत, किशोर, महेन्द्र प्रजापत, हरिराम बिजिया द्वारा बाबा महाकाल को अर्पित करने हेतु इस त्रिशूल का निर्माण रतलाम में करवाया गया था। 3 महीने में रतलाम के ही राधेश्याम पांचाल द्वारा इस त्रिशूल का निर्माण किया गया। चल समारोह नलिया बाखल से प्रारंभ हुआ जिसमें प्रमुख रूप से उर्जा मंत्री पारस जैन, इकबालसिंह गांधी, सोनू गेहलोत, मनोज सीए इंदौर, समाज अध्यक्ष अशोक प्रजापत शामिल हुए। दुलीचंद्र प्रजापति कवि के अनुसार महाकाल मंदिर पहुंचकर त्रिशूल का पूजन अभिषेक हुआ तत्पश्चात मंदिर के सहायक प्रशासक को त्रिशूल सौंपा। इस अवसर पर छगनलाल चक्रवर्ती, कैलाश प्रजापत, दिनेश प्रजापत, श्यामलाल यादव, ओम यादव, चंदू पहलवान, डॉ. गौरव रेडवाल, लोकेश प्रजापत आदि यात्रा में शामिल हुए।