संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोदी और शिवराज को किए ट्वीट
Ujjain @ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी से कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट किए। इसमें हमारी भूल कमल का फूल, संविदा विरोधी बीजेपी सरकार जैसा ट्वीट किए गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव को भी ट्वीट किए हैं। कुल 72 ट्विट किए गए। कर्मचारियों की हड़ताल गुरूवार को भी जारी रहेगी। शुक्रवार को सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भोपाल में कोर कमेटी व एन एमएच के संचालकों के साथ में मांगों को लेकर चर्चा हुई है लेकिन लिखित में आदेश जारी नहीं होते तब तक हड़ताल पर रहेंगे।