top header advertisement
Home - उज्जैन << पीसीजी ट्राफी पर रतलाम का कब्जा

पीसीजी ट्राफी पर रतलाम का कब्जा



उज्जैन। वाल्मीकि फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित पीसीजी ट्राफी
राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जाल सेवा स्कूल मैदान
पर खेला गया। जिसमें डीसीसी फुटबॉल क्लब विरुद्ध रतलाम 11 के बीच खेला
गया। ढोल धमाकों की गूंज, आतिशबाजी के बीच मैच के पहले हाफ में 24 मिनट
में रतलाम के खिलाड़ी ने बहुत ही खूबसूरत गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
स्पर्धा संयोजक लोकेश झांझोट के अनुसार मैच के दूसरे हाफ में कसमकस चलती
रही उज्जैन की टीम ने एक गोल उतारने की भरपूर कोशिश की पर रतलाम के
खिलाड़ियों ने उनकी सारी कोशिशें नाकाम कर दी फिर मैच के 58वें मिनट में
रतलाम ने दूसरा गोल भी दाग दिया। उसके बाद मैच और भी तेज हो गया परिणाम
स्वरुप उज्जैन की टीम को एक पैनल्टी शूटआउट मिल गया। जिसको उज्जैन की टीम
ने पूरी तरह से बनाया और एक गोल करने में कामयाब रही इस तरह रतलाम ने 2-1
से जीत हासिल की। मैच के मुख्य अतिथि युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
अजीत बोरासी थे। मैच खत्म होने के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ और फिर
पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के हाथों से रतलाम की टीम को प्रथम
पुरस्कार चमचमाती हुई पीसीजी ट्रॉफी और 10001 की नगद राशि दी गई। उप
विजेता टीम को पीसीसी ट्रॉफी और 5001 नगद दिए गए। इसके अलावा जोहरी
परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इस
प्रतियोगिता को सफल बनाने में धनराज खोडे, कालीचरण खोडे, धर्मा संगत,
विजय खरे, लक्ष्मण संगत, संदीप झांझोट, कालू झांझोट, बंटी झांझोट, आयुष
खोडे, सुमित तंबोली, किन्ना संगत, आशीष चावरे, आदित्य चावरे, गोलू चावरे,
गोलू भैरवे, विनोद लोट, प्रवीण बीलरवान, रुपेश बिडवान, रोहित मालवीय,
हरीश बोलगे, आशीष बोलगे, रोहित पाल, जुबेर मंसूरी, तौसीफ मंसूरी सहित
समस्त वाल्मीकि फुटबॉल क्लब और लोकेश झांझोट मित्र मंडली का सहयोग रहा।
स्पर्धा में विशेष सहयोग हेमंत जोहरी, अरुण बाली, सुंदर मालवीय, भुरु गोड
का रहा संचालन राजेश लोट (बंटी) ने किया एवं आभार हेमंत जोहरी ने माना।
 

Leave a reply