top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय नाट्य समारोह-2018 23 से 25 फरवरी तक उज्जैन में 3 नाट्य प्रस्तुति होंगी

राष्ट्रीय नाट्य समारोह-2018 23 से 25 फरवरी तक उज्जैन में 3 नाट्य प्रस्तुति होंगी


 

उज्जैन 21 फरवरी। अभिनव रंग मण्डल द्वारा भारत सरकार संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के
सहयोग से &#39;राष्ट्रीय नाट्य समारोह-2018 उज्जैन-इन्दौर&#39; का आयोजन 23 फरवरी से 01 मार्च तक किया
जायेगा। अध्यक्ष अभिनव रंग मण्डल श्री शरद शर्मा ने बताया कि समारोह के दौरान उज्जैन में 23, 24 व 25
फरवरी को कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में शाम 7 बजे से नाट्य प्रस्तुति होगी। समारोह के प्रथम दिन
मशहूर फिल्म निर्देशक श्री जयन्त देशमुख के निर्देशन में भोपाल की संस्था &#39;एकरंग थिएटर सोसायटी&#39; द्वारा
नाटक &#39;नटसम्राट&#39; प्रस्तुत किया जायेगा। नाटक में ख्यात अभिनेता श्री आलोक चटर्जी अभिनय करेंगे। शनिवार
24 फरवरी को &#39;कोलिजिएट ड्रामा सोसायटी नईदिल्ली&#39; द्वारा श्री रवि तनेजा के निर्देशन में &#39;कोणार्क&#39; नाटक की
प्रस्तुति होगी। रविवार 25 फरवरी को मशहूर फिल्म अभिनेता गोविन्द नामदेव द्वारा निर्देशित नाटक &#39;ऑथेलो&#39;
का मंचन सागर के &#39;अन्वेषण थिएटर ग्रुप&#39; द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर श्री गोविन्द नामदेव भी मौजूद
रहेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा है कि नाट्य समारोह में होने वाली नाट्य प्रस्तुतियों का आमजन
आनन्द लें।

Leave a reply