top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम निरन्तर जारी

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम निरन्तर जारी


 

उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के
द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी से जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
किये जा रहे हैं। ये कार्यक्रम निरन्तर 8 मार्च तक जारी रहेंगे। इसी क्रम में उज्जैन जिले के 29 थाना
क्षेत्रों के अन्तर्गत प्रत्येक वार्ड, ग्राम पंचायत में उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रमों में
लगभग 2260 प्रतिभागियों ने अभी तक भाग लिया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित
कार्यक्रमों में बालिकाओं के सम्मान, उनकी सुरक्षा, स्वरक्षा जैसे संवाद किये जा रहे हैं। महिलाओं से
सम्बन्धित अधिनियमों एवं बच्चों से सम्बन्धित अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम एवं &#39;पॉक्सो
एक्ट&#39; (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सैक्सुअल औफेन्सेज एक्ट) 2012 की जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही कार्यक्रमों में लघु फिल्म के माध्यम से बालक-बालिकाओं को लैंगिक हिंसा के बारे में
तथा उससे बचने के उपाय की जानकारी दी जा रही है।
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी ने यह जानकारी देते हुए
बताया कि अभी तक चन्देसरी, ज्योति नगर, पंचमपुरा, वृंदावनपुरा, लक्कड़गंज, नालन्दा स्कूल,
फाजलपुरा, काला पत्थर, मयूर लॉज, दताना, तराना के वार्ड-10, रूपाखेड़ी, सांकरी, अंबोदिया, नजरपुर,
भीमाखेड़ा, डेलची बुजुर्ग, रणायरापीर, आक्या जागीर, आलोट जागीर, रोहलखुर्द, नायन, चिरोला,
चिकली, खेड़ा खजुरिया में कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। इसी प्रकार घट्टिया थाना क्षेत्र के
अन्तर्गत अंबोदिया ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a reply