रोजगार मेले में 524 युवकों का प्रारम्भिक चयन
उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय एवं शा. माधव साइंस कालेज उज्जैन द्वारा
आयोजित रोजगार मेले मे 956 बेरोजगार आवेदकों का पंजीयन किया गया। बाहर के 15 नियोजकों
द्वारा 524 युवकों का विभिन्न पदों हेतु प्रारंभिक चयन किया गया है। शासकीय विभागों द्वारा 144
का स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। रोजगार मेले में कोरल फ्यूचर, विनायका होमहैल्थ
केयर, हिंदूजा ग्लोबल सल्यूशन, टेक्सपोर्ट इंटरनेशनल, एमसीआर इंटरप्राइजेज, यशस्वी एकेडमी,
आईसीआईसीआई फाउंडेशन, बालाजी सिक्योरिटी, सैफ एजूकेट, कृषि धन बायोकेयर, डा. रेड्डीज
फाउंडेशन, ब्रिलसेंस आदि निजी क्षेत्र के नियोजक एवं आईटीआई , जिला उद्दोग केंद्र, आईसक्ट ,
आर सेटी आदि स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण से सबंधित विभागों के स्टाल थे।
कैरियर मेले का शुभारंभ विधायक उज्जैन दक्षिण डा. मोहन यादव द्वारा किया गया। इस
अवसर पर कौशल विकास के संयुक्त संचालक सुनील चौधरी, कालेज की प्राचार्य एवं अतिरिक्त
संचालक उच्च शिक्षा ऊषा श्रीवास्तव, रोजगार विभाग के उप संचालक मनोज अगि्नहोत्री एवं श्रम
मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी राकेश दांगी उपस्थित थे। रोजगार मेला में रोजगार विभाग की
ओर से कैरियर के अवसरों पर आधारित प्रदशर्नी का भी आयोजन किया गया। आवेदकों के मार्गदर्शन
के लिए विभाग के काउंसलर भी मौजूद थे। रोजगार कार्यालय की ओर से इस वित्तीय वर्ष मे इससे
पूर्व तक 7 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है एवं 3824 का प्रारंभिक चयन कराया गया है।
22 फरवरी को स्थानीय नियोजक चयन करेंगे
दो दिवसीय रोजगार मेले में 22 फरवरी को स्थानीय नियोजक रोजगार हेतु चयन के लिये
आयेंगे। उप संचालक रोजगार ने स्थानीय स्तर पर काम करने के इच्छुक बेरोजगार युवकों से 22
फरवरी को माधव साइंस कॉलेज आने का आग्रह किया है।