किसान प्याज भण्डार योजना का लाभ लें और अनुदान पायें
उज्जैन। उज्जैन जिले में प्याज का भरपूर उत्पादन होता है। किसानों को प्याज का सही मूल्य मिले, इसलिये प्याज भण्डार गृह योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत प्याज का भण्डारण कर प्याज को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है एवं अनुकूल भाव आने पर इसकी बिक्री कर किसान मुनाफा कमा सकते हैं। यदि किसी कारणवश प्याज का उत्पादन कम होता है तो जिस वर्ष प्याज अधिक उत्पादित हुआ है, उस वर्ष उसको भण्डारित करके कृषक एवं उपभोक्ता दोनों इसका लाभ उठा सकते हैं।
किसान अपने खेतों एवं घरों पर खाली जमीन पर उद्यानिकी विभाग द्वारा तैयार की गई डिझाईन के अनुसार प्याज भण्डार गृह का निर्माण कर सकता है। इसके लिये 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। 25 मैट्रिक टन प्याज भण्डार गृह की लागत एक लाख 75 हजार रूपये तथा 50 मैट्रिक टन क्षमता के भण्डार गृह के लिये 3 लाख 75 हजार रूपये की लागत आती है। इसमें 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। प्याज भण्डार गृह बैंक से ऋण लेकर भी बनाये जा सकते हैं, इस पर भी अनुदान दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिये उप संचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल से 0734-2524573 पर सम्पर्क किया जा सकता है।