सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है मेहनत, जिद, आत्म विश्वास आपको आगे ले जायेगा –कलेक्टर श्री भोंडवे माधव कॉलेज में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया
उज्जैन। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। मेहनत, जिद, आत्म विश्वास और माता-पिता, गुरूजनों का आशीर्वाद ही आगे ले जाता है। जो लोग गुरूजनों और माता-पिता का निरादर करते हैं वे जीवन में कभी सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के कैरियर के लिये सैंकड़ों नये क्षेत्र खुले हुए हैं, जिनमें वे अपना भाग्य आजमा सकते हैं।
कलेक्टर ने कहा कि वे खुद छात्र रहे हैं और सफलता के लिये संघर्ष किया है। सबको कड़ी मेहनत करना पड़ती है, तभी मंजिल मिलती है। कलेक्टर ने कहा कि माधव कला महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां पर निरन्तर प्रसिद्ध व्यक्ति प्राचार्य के रूप में रहे हैं। इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को गौरवान्वित होना चाहिये कि वे एक ऐसे महाविद्यालय के छात्र हैं जहां कवि श्री शिवमंगलसिंह सुमन प्राचार्य रहे हैं। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने यह बात आज माधव महा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही।
माधव कला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्राचार्य श्री बीएस मक्कड़, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल, श्री आजाद यादव एवं छात्र संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य श्री बीएस मक्कड़ ने बताया कि माधव कला महाविद्यालय में वर्तमान में 3950 छात्र अध्ययनरत हैं। यहां के छात्र अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी सक्रिय हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया। अतिथियों ने जिमनास्टिक क्षेत्र में छात्र श्री आशुतोष वर्मा, मल्लखंब में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर श्री शुभम पोद्दार, कु.वैष्णवी तथा एथलेटिक्स में श्री शुभम सिसौदिया व कु.अनीता भोंसले को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.जफर मेहमूद ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।