top header advertisement
Home - उज्जैन << विकास को मिस्टर डिविजन का खिताब देश भक्ति के तरानों पर माँस पेशियां थिरकी

विकास को मिस्टर डिविजन का खिताब देश भक्ति के तरानों पर माँस पेशियां थिरकी



उज्जैन। बुधेश्वर महादेव भक्त मंडल द्वारा स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन
एमपी हेड क्वार्टर उज्जैन के तत्वावधान में बडनगर में मिस्टर उज्जैन
डिविजन संभाग स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप का आयोजन बुधेश्वर महादेव
मेला अंतर्गत किया गया। जिसमें उज्जैन के बॉडी बिल्डर विकास वर्मा शरीर
की बाइसेप्स, ट्राइसेप्स, एब्डॉमिनल, बेक, कॉफ मसल्स में सब पर भारी रहे
एवं मिस्टर उज्जैन डिवीजन का खि़ताब प्राप्त करने में सफल रहे।
नीमच, मंदसौर, जावरा, नागदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, शुजालपुर, बड़नगर के
53 शरीर साधको ने संगीत की धुन पर मांस पेशियों का उम्दा प्रदर्शन कर खेल
प्रेमियों को शानदार खेल की दावत दी। राष्ट्र भक्ति गीतों पर दमदार मांस
पेशियों के बल पर शाजापुर के बॉडी बिल्डर अरशद नागौरी बेस्ट पोज़र के
खि़ताब पर कब्जा कर गये। रतलाम के शुभम यादव बेस्ट इम्प्रूव्ड के अलंकरण
पर अधिकार ज़माने में सफल रहे। नीमच के मुश्ताक मंसूरी मस्क्युलर मेन चुने
गये। बलराम यादव (उज्जैन), नरेंद्र दिवान (मंदसौर), भरत चौहान (उज्जैन),
यश ठाकुर (देवास), कुलदीप पटलान, मुश्ताक पठान (रतलाम) क्रमशः 5 से 10
स्थान पाने में सफल रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक एवं प्रादेशिक
महासचिव शैलेन्द्र व्यास स्वामी मुस्कुराके को बुधेश्वर महादेव खेल
सम्मान से अभिनंदित किया गया। चीफ रेफरी पूर्व मिस्टर इंडिया
जितेंद्रसिंह कुशवाह, निर्णायक मुजफ्फर हुसैन, गजेंद्र मेहता, अमित
कनोजिया, नरेंद्र मालवीय (उज्जैन), दिनेश शर्मा (रतलाम), मकबूल वारसी (
शाजापुर), शैलेंद्र सिसोदिया (मंदसौर) थे। तकनिकी सहायक राजेश भारती,
अनिल चावंड थे। मार्शल असलम खान और प्रवीण खत्री थे। हजारो खेल प्रेमी
मध्य रात्रि तक मांस पेशियों के युद्ध का आंनद लेते रहे। संगीत की धुन पर
स्वच्छता, बेटी बचाओं के सन्देश भी प्रदान किये। स्टेट एसोसिएशन द्वारा
आयोजन समिति के संदीप खटोड़, राजकुमार पोरवाल, अशोक गहलोत, पत्रकार अजय
व्यास, अचल टोंग्या, गौरव गुप्ता, श्रीराम पाटीदार, साकेत गामा, तरुण
गिरधानी को खेल मित्र अलंकरण से  नवाजा गया। स्पर्धा में 51 हजार के केश
प्राईज टॉप टेन शरीर साधकों के मध्य वितरित किये गये। पुरुस्कार वितरण के
अतिथि गोपाल कृष्णानन्द महाराज एवं स्वामी मुस्कुराके थे। सद्भावना के
प्रतीक गो सेवक डॉ. इशाक खान को गौ रक्षक सम्मान से विभूषित किया गया।
संचालन राजकुमार नानू ने किया एवं आभार संदीप खटोड़ ने माना।

Leave a reply