अचानक नानाखेड़ा थाने पहुंचे एसपी अतुलकर, नाबालिक से हुए दुष्कर्म मामले की ली जानकारी
Ujjain @ नानाखेड़ा थाना क्षैत्र में दो नाबालिगों के साथ हुए बलात्कार की घटना के बाद पुलिस कप्तान अतुलकर पहुंचे और समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया की नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार करने वाले सोतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। नानाखेड़ा थाना क्षैत्र में कल दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। जिसके आज बाद कप्तान ने नानाखेड़ा थाना पहुंचकर अपराधों की गंभीरता के साथ जानकारी जुटाई। इस दौरान उन्होंने एक आरोपी के गिरफ्तार किये जाने की बात भी कही। कप्तान सचिन अतुलकर आज नानाखेड़ा थाने अचानक जा पहुंचे। जहां उन्होंने कल नाबालिगों के साथ हुए अपराधों की जानकारी ली और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कप्तान अतुलकर ने बताया की जवाहर नगर की रहने वाली नाबालिग के साथ उसके सोतेले पिता ने दुष्कर्म किया था। जहा मामला दर्ज होने के बाद तत्काल आरोपी सिद्दू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही इंजीनियर कालेज क्षैत्र के सुनसान इलाके में हुई नाबालिग के साथ की घटना में आरोपी जो जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।