श्री श्यामजी की फाल्गुनी एकादशी पर निकलेगी निशान यात्रा 26 फरवरी को फाग उत्सव में सुबह होगा बाबा का श्रृंगार, शाम को भजन संध्या
उज्जैन। श्री श्यामजी की फाल्गुनी एकादशी (ग्यारस) पर 26 फरवरी को पारदेश्वर मंदिर स्थित श्री श्याम मंदिर में फाग उत्सव के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोेजित किये जाएंगे।
सरोज अग्रवाल के अनुसार सुबह 8 बजे बाबा का अभिषेक, श्रृंगार होगा। 10 बजे बैंड बाजों के साथ भव्य निशान यात्रा गोपाल मंदिर से आरंभ होकर पटनी बाजार, गुदरी चौराहा, महाकाल, बड़े गणपति, हरसिद्धि होते हुए पारदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। जहां बाबा श्यामजी को सारे निशान अर्पित कर बाबा की आरती होगी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण, स्वल्पाहार एवं फलाहार प्रसादी का आयोजन होगा। शाम 8 बजे से भजन संध्या आरंभ होगी जो देर रात तक चलेगी। 27 फरवरी सुबह 9 बजे बाबा की ज्योत का आयोजन रखा गया है। श्याम सेवा समिति के तरुण मित्तल, सुरेंद्र जोशी, संतोष डेरी, लालू आहूजा, सुनील अग्रवाल, विजय गोयल, राजेश सारड़ा, अनीता सचिन गोयल, संतोष शर्मा, सुधा अग्रवाल आदि ने सभी श्याम प्रेमियों से सपरिवार पधार कर फाग उत्सव का लाभ लेने एवं निशान यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया है।