पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार नंबर अंकित करें - कलेक्टर
Ujjain @ सभी अधिकारी 31 मार्च के पूर्व विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नंबर की शत-प्रतिशत प्रविष्टि करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर संकेत भोंडवे ने आयुक्त नगर निगम, सभी अनुविभागीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ व कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही कहा कि इस बात का विशेष प्रचार-प्रसार किया जाए कि उक्त समयावधि में आधार नंबर की प्रविष्टि पोर्टल पर नहीं कराई गई तो रियायती दर पर मिलने वाली खाद्य सामग्री नहीं मिल पाएगी। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 266896 पात्र परिवार हैं। इनमें पात्र सदस्यों की संख्या 1233390 है। वर्तमान में 982028 सदस्यों की आधार सीडिंग की गई है तथा 251362 व्यक्ति अभी भी आधार सीडिंग होना बाकी है।