महाकाल मंदिर की चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्रामों में उपचार के लिये जायेगा
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क चलित चिकित्सा वाहन विभिन्न ग्राम में पीडितों का उपचार करने के लिये 21 फरवरी से 14 मार्च तक उज्जैन के आस-पास के ग्रामों में भ्रमण करेगा। वाहन प्रतिदिन 11 बजे से अपरान्हः 3 बजे तक ग्रामों में निःशुल्क उपचार के लिए भेजा जायेगा। चलित चिकित्सा वाहन प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार को मंदिर में चिकित्सा सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री अवधेष शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 फरवरी को निनोरा व निनोरा ब्लाॅक, 22 फरवरी को डेडिया व मेडिया, 23 फरवरी को विनायगा, 27 फरवरी को दताना, 28 फरवरी को उण्डासा, 1 मार्च को करोदिया, 2 मार्च को जलालखेडी, 6 मार्च को पिंग्लेष्वर, 7 मार्च को मंगरोला व रत्नाखेडी, 9 मार्च को चांदमुख व दाउतखेडी, 13 मार्च को हासामपुरा, 14 मार्च को नईखेडी में चलित चिकित्सा वाहन उपलब्ध रहेगा और सभी स्थानो पर पीडितों का निःशुल्क उपचार किया जावेगा।