समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु पंजीयन की तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर 22 फरवरी की
शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2018-19 में E-UPARJAN परियोजना अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु पंजीयन की तिथि 15 फरवरी से बढ़ाकर अब *22 फरवरी* कर दी गई है । कृषि उपज मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुण्डला ने यह जानकारी देते हुए उज्जैन जिले के किसानों से अपील की है कि गेहूं के पंजीयन से शेष रहे किसानों के लिए 22 फरवरी तक अपनी संबंधित सोसाइटी में पंजीयन के लिए किसान की समग्र ID,आधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, IFSC कोड, बैंक शाखा सहित भू अधिकार ऋण पुस्तिका की फोटोकॉपी अनिवार्यताः संलग्न करनी होगी ।
किसानों से अनुरोध है कि 22 फरवरी तक अपने गेहूं के रकबे का पंजीयन कराकर आगामी 15 मार्च से शासन द्वारा किए जा रहे समर्थन मूल्य की खरीदी का लाभ लेवे |