गांव-गांव उपचार करेगा नि:शुल्क चलित चिकित्सा वाहन
Ujjain @ महाकाल मंदिर प्रबंध समिति का निःशुल्क चलित चिकित्सा वाहन 21 फरवरी से विभिन्न गांवों में जाकर लोगों का उपचार करेगा। 14 मार्च तक यह भ्रमण करेगा। वाहन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ग्रामों में निःशुल्क उपचार करेगा। वाहन प्रत्येक शनिवार, रविवार, सोमवार को मंदिर में उपलब्ध रहेगा। 21 फरवरी को निनोरा, निनोरा ब्लाॅक, 22 फरवरी को डेडिया व मेडिया, 23 फरवरी को विनायगा, 27 फरवरी को दताना, 28 फरवरी को उंडासा, 1 मार्च को करोदिया, 2 मार्च को जलालखेडी, 6 मार्च को पिंग्लेश्वर, 7 मार्च को मंगरोला, रत्नाखेडी, 9 मार्च को चांदमुख, दाउतखेडी, 13 मार्च को हासामपुरा, 14 मार्च को नईखेडी में भ्रमण करेगा।