top header advertisement
Home - उज्जैन << पं. नरहरि दास महंत की स्मृति में समाधी पूजन तथा शास्त्रीय संगीत समारोह आज

पं. नरहरि दास महंत की स्मृति में समाधी पूजन तथा शास्त्रीय संगीत समारोह आज



उज्जैन। फाल्गुन सुदी छट का समाधी महोत्सव इस वर्ष नरःहरि तबला गुरूकुल मोरसली मंदिर में संस्थान के पूर्वज परम संत स्वामी हरिपुरूष महाराज एवं देश के श्रेष्ठ तबलाचार्य स्व.पं. नरहरि दास महंत की स्मृति में प्रातः 10 बजे समाधी पूजन एवं शाम 7.30 बजे शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
संचालक एवंसंयोजक प्रो. पं. बालकृष्ण महंत के अनुसार उक्त कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत एवं चित्रपट संगीत के सिध्द हस्त, विश्व प्रसिध्द व्हायोलिन वादक तथा कव्वाली सम्राट पं. शंकर शंभू के उत्तराधिकारी पं. दीपक पंडित मुंबई का व्हायोलिन वादन तथा संगीत मार्तण्ड पद्मविभूषण पं. जसराज के पटुशिष्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत पं. गौतम काले इंदौर का शास्त्रीय गायन एवं गुजरात प्रांत की शीर्ष गायिका नम्रता शास्त्री बड़ोदा अपनी भक्तिमय स्वरांजलि कुलगुरू के चरणों मंे प्रस्तुत करेंगी। तबला संगति के रूप में संगीत नाटक कला अकादमी भारत सरकार नईदिल्ली द्वारा पुरस्कृत तबला सम्राट स्व. पं. किशन महाराज के शिष्य हिमांशु महंत बड़ौदा, नंदकिशोर दाते बड़ौदा, पं. बालकृष्ण महंत बड़ौदा तथा हारमोनियम संगति के रूप में डॉ. विवेक बंसौड़ उज्जैन तथा रामदातिर बड़ौदा मुख्य कलाकारों के साथ-साथ संगति प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल हाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि श्रीराम कथा प्रवक्ता सुलभ शांतु गुरू महाराज होंगे। अध्यक्षता प्रख्यात नृत्याचार्य डॉ. पुरू दाधिच इंदौर की विशेष उपस्थिति रहेगी। 

Leave a reply