top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 दिवसीय योग शिविर का समापन

10 दिवसीय योग शिविर का समापन



उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर विध्यांचल अकादमी सेठीनगर में लगाया गया। जिसका समापन मंगलवार को हुआ। 
समापन समारोह की अध्यक्षता विध्यांचल अकादमी के डायरेक्टर बजरंगसिंह गौड़ ने की। मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष एस.के. मिश्रा एवं विशेष अतिथि योग प्रशिक्षक बिंदू पंवार थीं। शिविर में श्रध्दा शर्मा, निधि शर्मा, जानवी मोटवानी, आकांक्षा साहु, विजया भार्गव, आशीष श्रीवास्तव, अर्पित मीणा, रेखा अग्निहोत्री, यशवंत अग्निहोत्री एवं ऋषभ भट्ट ने बच्चों को योग का प्रशिक्षण दिया। 

Leave a reply