माधव महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन
माधव कॉलेज ऐतिहासिक गौरवशाली शैक्षणिक संस्था है
उज्जैन। माधव कॉलेज का इतिहास गौरवशाली है, यहां के विद्यार्थी पूरे देश में बड़े-बड़े पदों पर पदस्थ हैं। विद्यार्थियों ने इस संस्था के गौरव में हमेशा श्रीवृध्दि की है। स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थी स्वस्थ प्रतिस्पर्धी के रूप में प्रतिभागिता करेंगे।
यह उद्गार अतिथियों ने दो दिवसीय स्नेह सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि अनंतनारायण मीणा थे। विशेष अतिथि के रूप में चेतन यादव, विवेक यादव एवं जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल उपस्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने की। कार्यक्रम के आरंभ में छात्र संघ परामर्शदाता डॉ. बी.एस. अखंड ने स्नेह सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा, छात्र संघ अध्यक्ष अनिल मालवीय, उपाध्यक्ष दुर्गा, सचिव राजश्री, सहसचिव माधुरी, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. मोहन निमोले, डॉ. नीरज सारवान, डॉ. ममता पंवार, क्रीड़ा अधिकारी संगीता कार्लेकर, सुरेश देसवाली आदि ने किया। संचालन डॉ. जफर मेहमूद ने किया एवं आभार छात्र संघ अध्यक्ष अनिल मालवीय ने माना। उद्घाटन के पश्चात खेलकूद प्रतियोगिताएं क्रीड़ा अधिकारी संगीता कार्लेकर एवं सुरेश देसवाली के मार्गदर्शन में आरंभ हुई। इसमें 100 मीटर दौड़ पुरूष में प्रथम रवीन्द्रसिंह पंवार बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय जितेन्द्र चौहान बी.कॉम चतुर्थ सेम एवं तृतीय शेखर गोयल बी.ए. प्रथम वर्ष रहे। 100 मीटर दौड़ महिला में प्रथम माधुरी खरे, बी.कॉम. चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान पर पूजा प्रजापत बी.कॉम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर आरती प्रजापति बी.ए. चतुर्थ सेम रही। इसी प्रकार चेयर रेस पुरूष में प्रथम स्थान पर अभिषेक यादव बी.कॉम चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान लोकेश रेकवाल बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर गुलाम रसूल बीकॉम प्रथम वर्ष रहे। चेयर रेस महिला में प्रथम माया मारोठिया एमएसडब्ल्यू चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान पर कोमल राजपूत बी.कॉम प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर पायल जाटवा बी.कॉम चतुर्थ सेम रही। स्लो सायकल रेस पुरूष में प्रथम स्थान प्रतीक प्रसाद बी.कॉम. चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान रितेश कुमावत बी.कॉम. चतुर्थ सेम, तृतीय स्थान अनिकेत भारद्वाज बी.कॉम प्रथम वर्ष रहे। स्लो सायकल महिला में प्रथम सलोनी टोंके बी.ए. चतुर्थ सेम, द्वितीय स्थान सुनीता मालवीय बी.ए. प्रथम वर्ष, तृतीय सुजाता सिंह बीए प्रथम वर्ष रही।