top header advertisement
Home - उज्जैन << अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण, रजत पदक

अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण, रजत पदक



खिलाड़ियों का उज्जैन रायफल एसोसिएशन ने किया सम्मान
उज्जैन। मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा नईदिल्ली के नेहरू
स्टेडियम में हुई अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उज्जैन
के शेख मुमताज ने 36.25 मीटर हेमर थ्रो फेंककर रजत पदक व छोटेलाल राठौर
ने 400x4 रिले टीम में स्वर्ण पदक अर्जित किया।
भारत में प्रथम बार आयोजित इंडो-बांग्लादेश मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता
में पदक प्राप्त कर भारत को गौरवान्वित करने वाले दोनों खिलाड़ियों का
उज्जैन रायफल एसोसिएशन के कोच अक्षयसिंह व जयप्रकाश मालवीय द्वारा सम्मान
किया गया। सम्मान समारोह में अक्षयसिंह ने दोनों खिलाड़ियों के समक्ष कहा
कि स्वस्थ मन ही एक स्वस्थ खिलाड़ी की निशाली होती है। मन में कुछ करने का
और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने का ही जज्बा खिलाड़ियों को
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। जिस कारण उन्हें दर्द, चोट
और थकान का एहसास नहीं होता। जब ये सारी चीजें पीछे छूट जाती हैं तो यह
समर्पण पदक का रूप लेती है और भारत को गौरव प्रदान करती है। इस अवसर पर
उज्जैन रायफल एसोसिएशन के कोच अक्षयसिंह, जयप्रकाश मालवीय व एसोसिएशन के
सदस्य गायत्री सिंह, दलसुखभाई पटेल, गोपाल माहेश्वरी, संतोषकुमार
सिमोलिया ने पदक विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए इसी प्रकार उज्जैन का
नाम रोशन होता रहे और भारत को अनेक विधाओं में पदक प्रदान होते रहने की
कामना की।

Leave a reply