जिन्होंने 8 माह से उचित मूल्य राशन नहीं लिया है, उनके नाम हटाए जाएं
संभागायुक्त श्री ओझा ने संभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन । खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जिन हितग्राहियों ने गत आठ माह से उचित
मूल्य राशन नहीं लिया है, उनके नाम यह मानकर कि उन्हें उचित मूल्य राशन की आवश्यकता नहीं है, पात्रता
सूची से हटाए जाएंगे। इस सम्बन्ध में खाद्य नियंत्रक कार्रवाई करें।
संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने आज मंगलवार को बृहस्पति भवन में आयोजित संभागीय अधिकारियों
की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर सहित
सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
रूद्र सागर का सौंदर्यीकरण कराएं
संभागायुक्त द्वारा नगर निगम के अधिकारी से पूछा गया कि रूद्र सागर के सौंदर्यीकरण के लिये क्या
कार्रवाई की जा रही है। इस पर अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत् इसके लिये
योजना बनाई जा रही है। संभागायुक्त ने रूद्र सागर के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। सिंहस्थ में बनाए गए एक
ओवरब्रिज का गैप बढ़ने की बात भी बैठक में सामने आई। इस पर नगर निगम द्वारा बताया गया कि मरम्मत
की जा रही है।
नकल रोकने के लिए क्या कार्रवाई कर रहे हैं
संभागायुक्त ने शिक्षा अधिकारी से पूछा कि संभाग में आगामी परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने के
लिये क्या कार्रवाई की जा रही है। इस पर श्री संजय गोयल ने बताया कि सभी जिलों में एसडीएम एवं
तहसीलदारों के नेतृत्व में निरीक्षण दल गठित किए जा रहे हैं, जो कि निरन्तर परीक्षा केन्द्रों की निगरानी करेंगे।
इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर भी नकल रोकने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। देवास एवं शाजापुर जिले इस
सम्बन्ध में संवेदनशील हैं, अत: वहां विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए गए।
बन्द नल जल योजना चालू कराएं
संभागायुक्त ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि संभाग के सभी जिलों में बन्द पड़ी
नल जल योजनाओं को तुरन्त चालू करवाया जाये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि
विभाग के प्रमुख सचिव 21 फरवरी को उज्जैन जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वे गंभीर डेम का निरीक्षण करेंगे
तथा पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा भी करेंगे।
6516 किसानों को 4 करोड़ 34 लाख रूपये देना शेष
संभाग में भावान्तर भुगतान योजना के अन्तर्गत अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर माह में किसानों द्वारा
बेची गई फसलों के भुगतान की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मंडी अधिकारी ने बताया कि संभाग के सभी
जिलों को मिलाकर कुल 6516 किसानों को 4 करोड़ 34 लाख रूपये का भुगतान किया जाना शेष है। शासन से
राशि प्राप्त हो गई है, शीघ्र ही किसानों के खाते में अन्तरित की जायेगी। रबी उपार्जन पंजीयन के विषय में
खाद्य अधिकारी ने बताया कि संभाग में 60 हजार नये पंजीयन हुए हैं, पुराने पंजीयन 2 लाख 15 हजार हैं,
इस प्रकार संभाग में कुल 2 लाख 75 हजार पंजीकृत किसान हैं। नये पंजीयन की तारीख शासन द्वारा 22
फरवरी कर दी गई है। रकबे के सत्यापन का कार्य धीमा होने पर संभागायुक्त ने सत्यापन का काम तेज करने
के निर्देश दिए।
घोसला रोड का काम प्राथमिकता पर कराएं
संभागायुक्त ने ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि उज्जैन-झालावाड़ रोड
के मरम्मत कार्य के अन्तर्गत घोंसला के रोड का कार्य सबसे ज्यादा जरूरी है। उसे तुरन्त बनवाया जाए।
आरडीसी के अधिकारी ने बताया कि इसकी कार्रवाई की जा रही है, रोड की ऊंचाई बढ़ाकर उसका कार्य किया
जाएगा।
पेंशन का तुरन्त भुगतान
संभाग के विभिन्न कार्यालयों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि
कोई भी पेंशन का प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिये। इस पर संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री भदौरिया
द्वारा बताया गया कि उज्जैन संभाग के सभी जिलों में शासकीय सेवक के सेवा निवृत्त होने के 7 दिन पहले ही
उनके पेंशन प्रकरण तैयार कर लिए जाते हैं तथा सेवा निवृत्ति के दिन उन्हें सम्मान समारोह आयोजित कर
पेंशन स्वत्वों का भुगतान कर दिया जाता है।