top header advertisement
Home - उज्जैन << पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार नम्बर की प्रविष्टी करने के निर्देश

पात्र परिवारों के डाटाबेस में आधार नम्बर की प्रविष्टी करने के निर्देश


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आयुक्त नगर निगम, सभी अनुविभागीय अधिकारी,
सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि
वे 31 मार्च के पूर्व विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र हितग्राहियों के
डाटाबेस में आधार नम्बर की शत-प्रतिशत प्रविष्टी करवायें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये हैं कि इस बात का
विशेष प्रचार-प्रसार किया जाये कि उक्त समयावधि में आधार नम्बर की प्रविष्टी पोर्टल पर नहीं कराई जाती है
तो रियायती दर पर मिलने वाली खाद्य सामग्री से वंचित हो जायेंगे।

कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं कि जिन हितग्राहियों को अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है,
उनका प्राथमिकता के आधार पर पंजीयन कराकर पोर्टल पर आधार नम्बर की प्रविष्टी कराई जाये। कलेक्टर ने
कहा है कि इस कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर की जायेगी। उल्लेखनीय है कि जिले में
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 266896 पात्र परिवार हैं। इनमें पात्र सदस्यों की संख्या
1233390 है। वर्तमान में 982028 सदस्यों की आधार सीडिंग की गई है तथा 251362 व्यक्ति अभी भी आधार
सीडिंग से शेष हैं।

Leave a reply