top header advertisement
Home - उज्जैन << 21 एवं 22 फरवरी को रोजगार मेला

21 एवं 22 फरवरी को रोजगार मेला


उज्जैन । जिला रोजगार कार्यालय एवं माधव साइंस कॉलेज उज्जैन द्वारा संयुक्त रूप से 21
एवं 22 फरवरी को माधव साइंस कॉलेज में मेगा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मेले में निजी क्षेत्र
की कोरल फीचर, विनायका हेल्थकेयर, हिन्दूजा ग्लोबल, टेक्सपोर्ट इंटरनेशनल, यशस्वी एकेडमी, रिलायंस,
रिलायबल फर्स्ट, नवकिसान बायोकेयर, आईसीआईसीआई एकेडमी, आयशर हेवी व्हीकल्स, बालाजी सिक्योरिटी,
कृषिधन बायोकेयर, ब्रिलसेन्स, स्प्लेश इण्डिया एवं ईवे, एसबीआई लाइफ, रेड्डी फाउण्डेशन सहित 20 से अधिक
कंपनियां भागीदारी कर रही हैं। 21 फरवरी को उज्जैन से बाहर के तथा 22 फरवरी को स्थानीय नियोजक
साक्षात्कार हेतु उपस्थित रहेंगे।
उप संचालक रोजगार श्री मनोज अग्निहोत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग
मध्य प्रदेश की विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत आयोजित इस रोजगार मेले में सेल्स, मार्केटिंग
एक्सीक्यूटिव, बैंक ऑफिस एक्जीक्यूटिव, बैक ऑफिस एक्जीक्यूटिव, इंश्योरेंस, फायनेंस एड्वाइजर, मशीन
ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, कॉल सेन्टर, बीपीओ ऑपरेटर, टेक्नीशियन, वार्डबॉय, नर्स सहायक, ग्राफिक
डिझाईनर, प्रबंधक आदि के 500 से 1000 तक रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 10वी, ग्रेजुएट, आईटीआई, डिप्लोमा
उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष आवेदकों का प्रारम्भिक चयन किया जायेगा। आवेदकों के लिये शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के
साथ-साथ आधार कार्ड भी लाना आवश्यक है। शॉर्टलिस्टेड आवेदकों का फायनल चयन कंपनियों द्वारा बाद में
अपने मुख्यालय पर बुलाकर किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों का वेतन छह हजार से 20 हजार रूपये होगा।
रोजगार मेले में पार्टटाइम रोजगार देने हेतु इंश्योरेंस बेस्ड कंपनियों के अलावा स्व-रोजगार एवं प्रशिक्षण
हेतु नामांकन एवं मार्गदर्शन के लिये आईटीआई व जिला उद्योग केन्द्र के स्टाल भी रहेंगे। रोजगार विभाग की
ओर से कैरियर बेस्ड प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी, जिसमें आवेदकों की काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन हेतु काउंसलर
मौजूद रहेंगे।

Leave a reply