top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यसभा सदस्य ने सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा की

राज्यसभा सदस्य ने सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा की


अप्रारम्भ कार्य एक सप्ताह में प्रारम्भ किये जायें
उज्जैन । राज्यसभा सदस्य डॉ.सत्यनारायण जटिया ने आज मेला कार्यालय में उनके द्वारा
स्वीकृत सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सांसद निधि से जो
कार्य स्वीकृत हुए हैं और अप्रारम्भ हैं, उन्हें एक सप्ताह में प्रारम्भ करवाया जाये। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत
भोंडवे ने निर्देश दिये कि 15 लाख रूपये से कम के काम जो टेण्डर आदि प्रक्रिया के दौरान प्रारम्भ नहीं हो पाये
हैं उन्हें ग्राम पंचायत से करवाने का परीक्षण किया जाये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
श्री संदीप जीआर, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री सहित
विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a reply