top header advertisement
Home - उज्जैन << परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक पुलिस बल लगाया जाये, परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न

परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक पुलिस बल लगाया जाये, परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न


दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये व्हील चेयर उपलब्ध हो –कलेक्टर श्री भोंडवे

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज में 2018
की बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित तैयारियों के लिये परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में जिला
पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल तथा
एएसपी श्री सोनकर सहित जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
आगामी 1 मार्च से 3 अप्रैल तक जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसीलों में माध्यमिक शिक्षा
मण्डल द्वारा 10वी व 12वी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं। बैठक में शिक्षकों ने प्रश्न-
पत्र परीक्षा केन्द्र तक ले जाने तथा परीक्षा उपरान्त उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र कर परीक्षा कंट्रोल रूम तक
ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा गोपनीयता भंग न हो इसके लिये अलग से पुलिस
की व्यवस्था की जाये। इस बिन्दु को ध्यान रखते हुए कलेक्टर ने संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त
पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर
व्हील चेयर अवश्य हो, दिव्यांगों परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो। दिव्यांगों के लिये परीक्षा
सम्बन्धी समस्त जानकारी नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश भी दिये हैं।
आगामी परीक्षा की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के ड्यूटी
ऑर्डर लिखित में जारी किये जाये। ऐसा स्टाफ जिनका पिछला रिकार्ड ठीक नहीं है और वे बेवजह
अवकाश लेने के आदि हैं, उन पर नजर रखते हुए उनकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को दें एवं
उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। परीक्षा से पूर्व शासकीय स्कूलों की मरम्मत, टॉयलेट की
साफ-सफाई, रंगाई-पुताई आदि कार्य करा लिये जायें। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों के लिये शुद्ध
ठण्डा पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाये।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के निर्देश
परीक्षा सत्र को ध्यान में रखते हुए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक
यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिये। इस सम्बन्ध में एएसपी श्री सोनकर ने
बताया कि जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाउड स्पीकर व डीजे का रात्रि 10 बजे के बाद
उपयोग प्रतिबंधित आदेश का पालन सुनिश्चित करवाया जायेगा।
नकल पर कसें नकेल

कलेक्टर श्री भोंडवे ने सभी परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों को बताया है कि मोबाइल फोन के अलावा
भी कई ऐसे उपकरण नकल करने में प्रयोग में लाये जा सकते हैं, जो आकार में बहुत छोटे होते हैं
तथा आसानी से दिखाई नहीं देते। इसलिये शिक्षकों को पुलिस के साथ मिलकर नकल रोकने के प्रयास
करने होंगे। विद्यार्थियों के जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में तंबाकू, गुटखा, सिगरेट
आदि के ठेले, गुमटी आदि नहीं हों। सभी विद्यालयों में धुम्रपान निषेध के बोर्ड लगाये जायें।
सार्वजनिक स्थल पर धुम्रपान करने पर 250 रूपये के दण्ड का प्रावधान है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल ने सभी प्राचार्यों को सूचित किया है कि ऐसे
विद्यालय जिन्होंने मान्यता का नवीनीकरण नहीं कराया है, वे बुधवार को प्रात: 11 बजे उनके
कार्यालय में मान्यता दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। उन्होंने जिले में होने वाले
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये सभी संकुल प्राचार्यों को अपने क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई

सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी विद्यालयों में बालक-
बालिकाओं के लिये पृथक-पृथक टॉयलेट्स, हाथ धोने के लिये साबुन, नल तथा डस्टबिन होने चाहिये।

Leave a reply