top header advertisement
Home - उज्जैन << घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में पेयजल टेंकर एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये 29 लाख 97 हजार की राशि मंजूर

घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में पेयजल टेंकर एवं सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये 29 लाख 97 हजार की राशि मंजूर


उज्जैन । विधानसभा क्षेत्र घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय ने अपने क्षेत्र
के नौ ग्रामों में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये 13 लाख 97 हजार 790 रूपये तथा चार ग्रामों में
16 लाख रूपये सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये स्वीकृत किये हैं। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं।
स्वीकृति आदेश के अनुसार ग्राम हरसोदन, ग्राम भांडबड़ौदिया, ग्राम भूतिया, ग्राम किठौदा
जागीर, ग्राम कागदी कराड़िया, ग्राम पानखेड़ी, ग्राम पिपल्यामोलू, ग्राम झिरन्या उन्हेल तथा ग्राम
बेड़ावन में पेयजल टेंकर दोपहिया क्षमता 5500 लीटर नये टायर के साथ क्रय करने हेतु प्रति ग्राम को
एक लाख 55 हजार 310 रूपये के मान से राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम उज्जैनिया के
बाबूलाल के घर से शैलेन्द्रसिंह के घर तक सीसी रोड कार्य के लिये पांच लाख रूपये, ग्राम खजुरिया
सदर में लाड़सिंह के घर से भगवानसिंह के घर तक सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिये तीन
लाख रूपये, ग्राम खेड़ला में प्रधानमंत्री सड़क से गोरेलाल की घर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य के
लिये तीन लाख रूपये तथा ग्राम नौगावां में मोतीसिंह के घर से हाईस्कूल तक सीसी रोड कार्य के
लिये पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a reply