top header advertisement
Home - उज्जैन << पेंशन बन्द, कलेक्टर को की शिकायत

पेंशन बन्द, कलेक्टर को की शिकायत


जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की शिकायतें

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आमजनों
की शिकायतें सुनकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दिवंगत कर्मचारी की
विधवा श्रीमती किरण कोकारे ने बताया कि उन्हें वर्ष 2013 से पेंशन मिल रही थी, परन्तु जनवरी-
2018 से बैंक ऑफ इण्डिया ने अचानक बन्द कर दी है। कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक को
निर्देश दिये कि सम्बन्धित बैंक के अधिकारी से चर्चा कर प्रकरण का निराकरण किया जाये।
जनसुनवाई में उज्जैन निवासी श्रीमती नरगिसबी बेवा श्री नौशाद ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध
किया कि उनके ससुराल वाले पैतृक मकान में से हिस्सा मांगने पर अभद्रता कर रहे हैं। कलेक्टर ने
पुलिस अधीक्षक से उक्त प्रकरण का निराकरण करने हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को आवश्यक
दिशा-निर्देश जारी करने को कहा है। सेठी नगर के निवासियों ने लिखित में सामूहिक हस्ताक्षरित
आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि कई मकानों में नलों में पानी नहीं आ रहा है। कलेक्टर ने नगर
निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम चन्देसरी निवासी श्रीमती मंजूबाई
पति कमल चौहान को ग्राम पंचायत द्वारा भूखण्ड उपलब्ध कराया गया था, किन्तु उक्त भूखण्ड पर
पंचायत के सरपंच द्वारा मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है और पैसे की मांग की जा रही है।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन को आावश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में तराना तहसील के ग्राम सुमटियाखेड़ी निवासी दामोदर पिता मदनलाल शर्मा ने
शिकायत की कि गांव के कुछ लोगों के आपसी झगड़े में मेरे नाम की झूठी रिपोर्ट लिख दी गई है।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि उक्त प्रकरण का निराकरण
सम्बन्धित थाने से करवाया जाये। उज्जैन तहसील के ग्राम हरसोदन निवासी संजय कुमार ने आवेदन-
पत्र देकर कहा कि उनके पड़ौसी द्वारा मकान बनाने के दौरान दादागिरी करते हुए धौंस दी जा रही है।
एडीएम ने पुलिस अधीक्षक से प्रकरण के निराकरण करने हेतु कहा गया है। देवास के महारानी
पुष्पमालाराजे पंवार शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक आवेदन-पत्र देकर अनुरोध
किया है कि बीकॉम पांचवे सेमेस्टर के आयकर विषय में कुछ छात्राओं को जीरो नम्बर और कुछ
छात्राओं को 15 से कम नम्बर देकर अनुत्तीर्ण कर दिया है। क्लास में 80 छात्राएं अध्ययनरत हैं और
सबको उक्त विषय में अनुत्तीर्ण कर दिया है। अपर कलेक्टर श्री चौहान ने विक्रम विश्वविद्यालय के
कुलपति को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में खाचरौद तहसील के ग्राम
झिरमिरा निवासी भारतसिंह पिता मोहनसिंह ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि उनके मकान के सामने की
शासकीय भूमि पर सामने रहने वाले धूलजी एवं अन्य ने गड्ढा खोद लिया है। इसकी शिकायत पूर्व में

जनसुनवाई में की गई थी, जिसकी जांच पटवारी द्वारा की गई थी और सम्बन्धित को गड्ढा बन्द
करने के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद भी गड्ढा बन्द नहीं किया गया। एडीएम ने अनुविभागीय
अधिकारी खाचरौद को प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये। नागदा तहसील के ग्राम
दिदियाखेड़ी निवासी रामलाल ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि उनके भाईयों ने कृषि बाड़ा और मकान में
हिस्सा नहीं देकर मेरे हिस्से की सम्पत्ति दूसरे को बेच दी है। कलेक्टर ने नागदा के तहसीलदार को
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a reply