top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद श्री मालवीय ने 3 लाख 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की

सांसद श्री मालवीय ने 3 लाख 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की


उज्जैन । सांसद स्वेच्छानुदान के अन्तर्गत उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय ने तीन लाख 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में स्वीकृति आदेश शर्तों के अधीन जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत सृजन हेंडिकेप्ड हेल्प सोसायटी मक्सी रोड पंवासा, उज्जैन के समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल, नि:शुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति पटेल नगर, मेरिटल आर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया चौबीस खंबा देवी उज्जैन, श्री नवदिनी नवतरंग सांस्कृतिक संस्था विवेकानन्द कॉलोनी उज्जैन, अमरगंगा मानव एवं पर्यावरण विकास समिति जवाहर नगर उज्जैन, उत्सव विकास सेवा समिति श्रीराम कॉलोनी, स्वर्ण एकता सामाजिक लोककल्याण सेवा समिति नानाखेड़ा, वर्ड फुनाकोशी सोतोकान कराते ऑर्गेनाइजेशन फ्रीगंज, श्री सन्त शिरोमणि अहिरवार रविदास समाज संघ वृंदावनपुरा भेरूनाला उज्जैन में से प्रत्येक को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार उज्जैन तहसील के ग्राम खेमासा की युवा खेल समिति, ग्राम पांड्याखेड़ी की पांड्याखेड़ी जन-जागृति सांस्कृतिक मण्डल, पटनी बाजार की रीमा स्व-सहायता समूह, रीमा महिला बचत एवं साख समिति, गरिमा स्व-सहायता समूह, शास्त्री नगर की स्वर्णिम महिला बचत एवं साख समिति, तराना तहसील के ग्राम सामगी की मां भगवती जनकल्याण एवं ग्रामीण विकास समिति, ग्राम आसेर की श्री अन्नपूर्णा सामाजिक विकास एवं कल्याण समिति, ग्राम दिलौद्री की श्री सन्त रविदास भजन मण्डली, ग्राम ढाबलाहर्दू के श्रीराम फ्रेण्ड्स ग्रुप, ग्राम खेड़ा लसुड़ियाबेचर के प्रगति महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति, ग्राम सामगी की मूर्ति मानस मण्डल, ग्राम कचनारिया के गीता समिति, घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया गोयल के जय महाकाल किसान क्लब, नागदा के नगर विकास प्रस्फुटन समिति, खाचरौद के सर्वबलाई समाज सामाजिक समिति, बड़नगर तहसील के ग्राम बंगरेड़ की कृष्णकुमार राबड़ मित्र मण्डल सामाजिक कार्य समिति, खरसोदकला की अंबेडकर युवा समिति, उज्जैन फ्रीगंज की ह्यूमन एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी तथा जनपद पंचायत बड़नगर तहसील आलोट के ग्राम तालोद की झंडा समिति में से प्रत्येक को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

Leave a reply