top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुर्वेदिक अस्पताल में दवा हुई खत्म, मरीज हुए परेशान

आयुर्वेदिक अस्पताल में दवा हुई खत्म, मरीज हुए परेशान


उज्जैन @ शासकीय धन्वन्तरी अस्पताल में इन दिनों मरीजों को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। मरीजों को डॉक्टर बाहर से दवाई लिख रहे है। साथ ही अस्पताल में अधिकांश दवाएं नहीं होने से मरीजों को बाहर से दावा लेना मज़बूरी बन गई है।

       यूँ तो प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर पानी की तरह रुपया बहा रही है, लेकिन कुछ अधिकारीयों की कारस्तानी के चलते आमजन तक पूरी तरह से इसका लाभ नहीं पहुँच पा रहा है। इसका जीता जागता उदहारण उज्जैन का शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल है। जहां मरीजों को डॉक्टर द्वारा लिखी गयी पांच दवाओं में से मात्र दो प्रकार की दवाई ही मिल पा रही है। जिसके चलते उन्हें मजबूरन अन्य स्थान से बाकी की दवाएँ लेना पड़ रही है। जब स्वास्थ्य सेवा ही बीमार पढ़ जाए तो कैसे आमजन के स्वस्थ होने की आस लगा सकते है। आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाई के नाम पर नाम मात्र की दवा उपलब्ध है। साथ ही यहाँ साधारण बीमारियों की दवाएं भी नहीं उपलब्ध नहीं है। जब अस्पताल प्रशासन से इस बारे में जानकारी जुटाई तो उनका कहना था की हमने पत्र लिखा है, लेकिन दवा नहीं आई है। करीब छह माह से यही हाल हे लोगो को मज़बूरी में बाहर की दावा लेना पड़ रही है।

Leave a reply