कवि पंड्या का स्मरण व कविता संगोष्ठी
Ujjain @ राजस्व कॉलोनी स्थित वराह मिहिर शोध संस्थान में रविवार को संस्था कवितायन के तत्वावधान में कवि गेंदालाल पंड्या रूद्रेश का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर कविता संगोष्ठी भी हुई। शुभारंभ जगदीशचंद्र पंडया व डॉ. श्रीकृष्ण जोशी ने किया। पश्चात संयोजक कवि आनंद ने कवि पंड्या का संस्मरण सुनाते हुए कहा रूद्रेश ने कवितायन की कविता संगोष्ठी में कई बार गीत-कविता की प्रस्तुति दी। उनकी कविताएं मर्मस्पर्शी होती थीं। उनका खंड काव्य रत्नावली अनुपम है। कवि जगदीशचंद्र पंड्या व डॉ. जोशी ने भी संबोधित किया।