नियमितीकरण की मांग को लेकर लामबंद हुए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल कर निकाली रैली , चामुंडा माता को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर चामुंडा माता को ज्ञापन सौंपा , इससे पूर्व सभी कर्मचारियों ने सामाजिक न्याय परिसर से एक रैली चामुंडा चौराहे तक निकाली।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष अश्विन पंड्या ने बताया की मध्यप्रदेश शासन अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के समस्त परियोजनाओं एन एच एम,आरएनटीसीपी,आईडी,SP,आरबीएस मलेरिया,अंधत्व,एड्स नियंत्रण एवं विभाग अंतर्गत 19000 कर्मचारी उत्तम शैक्षणिक योग्यता अनुभव व शासन द्वारा निर्धारित चयन पात्रता परीक्षा व्यापम,mp ऑनलाइन आदि से चयनित होने के उपरांत 15 वर्षों से भी ज्यादा समय से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से समूचे मध्यप्रदेश के आम जनमानस को सुदूर ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं न्यूनतम वेतन के साथ देते आ रहे हैं किंतु उनके लिए आज भी सुरक्षित भविष्य सम्मानजनक वेतन को लेकर शासन स्तर से कोई भी पहल नहीं की गई बल्कि हजारों कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई जिसके कारण 10 परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट है और कार्यरत संविदा कर्मचारी भी निरंतर असुरक्षा की भावना से पीड़ित है.,मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत वर्षों में शिक्षको,गुरु जी पंचायत सचिवों जैसे कई संवर्गों का संविलियन नियमितीकरण किया जाकर सुरक्षित भविष्य दिया जा सकता है तो स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विभाग के कर्मचारियों का संविलियन और नियमितीकरण क्यों नहीं किया जा सकता इसी एक सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सामाजिक न्याय परिसर से रैली निकालकर चामुंडा माता चौराहे पर चामुंडा माता को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर , सौरभ सिंह चौहान प्रदेशाध्य्क्ष , राजकुमार दांगी कोषाध्यक्ष , रमेश सिंह तोमर प्रदेश सचिव , राहुल जैन संयोजक , आश्विन पंड्या संभागीय अध्यक्ष सहित समस्त संविदा स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।