top header advertisement
Home - उज्जैन << निजी हाथों में जाएगी उज्जैन की होटल अवंतिका, 2.79 करोड़ है अपसेड वेल्यू

निजी हाथों में जाएगी उज्जैन की होटल अवंतिका, 2.79 करोड़ है अपसेड वेल्यू


Ujjain @ पर्यटन विकास निगम की उज्जैन की होटल अवंतिका के अलावा पचमढ़ी की पंचवटी, पिपरिया की टूरिस्ट मोटल, छिंदवाड़ा की टूरिस्ट मोटल तामिया, खजूराहो की टूरिस्ट विलेज और मंडला-कटनी की टूरिस्ट मोटल 30 साल के लिए लीज पर दी जाएगी। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इन यूनिट्स की ऑपरेटिंग कॉस्ट अधिक होने से निगम को फायदा नहीं हो रहा है।

       निवेशक इन होटलों पर न तो बैंक से लोन ले सकता है और न ही इन्हें मॉर्डगेज किया जा सकेगा। नीलामी प्रक्रिया के तहत सभी होटलों की बोलियां लगाई जाएंगी। निगम ने हर यूनिट का अपसेट वैल्यू तय कर दी है। इसके बाद नीलामी प्रक्रिया में अधिकतम बोली लगाने वाले को होटल संचालन व मेंटेनेंस के लिए ३० साल का अनुबंधित लाइसेंस दे दिया जाएगा। निजी हाथों में होटल सौंपने पर निगम का तर्क है कि संबंधित यूनिट के संचालन पर अधिक व्यय होने, कर्मचारियों की तनख्वाह पर अधिक खर्च होने और होटल इंडस्ट्री में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। निगम का मानना है कि पुराने होटल से घाटा होने के कारण लीज पर दिया जा रहा। होटलों की अधिक संख्या के कारण बिजनेस घटने को भी निगम असंतुष्ट है।

सबसे ज्यादा वैल्यू उज्जैन के होटल अवंतिका की @ लीज पर दी जाने वाली इन होटलों में सबसे ज्यादा अपसेट वैल्यू अवंतिका होटल उज्जैन की है। सबसे कम पिपरिया यूनिट की अपसेट वैल्यू है। होटल अवंतिका की 2.79 करोड़ 86 हजार, मोटल कटनी की 2.47 करोड़ 7हजार, मोटल मंडला की २.४ करोड़ ८२ हजार, मोटल विलेज खजूराहो की १.२८ करोड़ १५ हजार, होटल पंचवटी, पचमढ़ी की 84.67 लाख, मोटल तामिया, छिंदवाड़ा की ८१.१ लाख, टूरिस्ट मोटल पिपरिया की 40.76 लाख रुपए अपसेट वैल्यू है। इसके अलावा सभी यूनिट्स के अपसेट मूल्य पर १८ प्रतिशत जीएसटी अलग से लगाया गया है।

Leave a reply