top header advertisement
Home - उज्जैन << आज उज्जैन पहुंचेगी राम राज्य रथयात्रा

आज उज्जैन पहुंचेगी राम राज्य रथयात्रा



उज्जैन। श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसायटी द्वारा आयोजित राम राज्य रथ यात्रा आज मंगलवार 20 फरवरी को उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा में संतों के साथ श्रीराम रथ में विराजमान श्रीरामजानकी, हनुमान जी के दर्शन होंगे साथ ही नंदीग्राम से लाये गए श्रीराम पादुका, श्रीलंका से लाया गया सीताचूड़ामणि, रामेश्वरम से लाया गया ध्वज और मुकाम्बिका देवी मंदिर कर्नाटक से लायी गई अखंड ज्योति के भी पवन दर्शन होंगे। देवास से नागझिरी होते हुए रथ यात्रा आज शाम 4 बजे शहीद पार्क पहुंचेगी जहां यात्रा की अगवानी और संतों का सम्मान विहिप, बजरंग दल एवं अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा किया जाएगा। 
विहिप एवं बजरंग दल जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला के अनुसार 13 फरवरी महाशिवरात्रि को अयोध्या से प्रारंभ हुई राम राज्य यात्रा 25 मार्च रामनवमी पर रामेश्वर पहुंचेगी। यात्रा का मुख्य उद्देश्य राम राज्य की पुनः स्थापना, शैक्षणिक पाठ्यक्रम में रामायण शामिल करना, राम जन्मभूमि में श्री राम मंदिर का निर्माण, राष्ट्रीय साप्ताहिक अवकाश के रूप में रविवार की बजाय गुरूवार घोषित करन तथा विश्व हिंदू दिवस घोषित करना प्रमुख हैं। स्वामी कृष्णानंद सरस्वती के सानिध्य तथा स्वामी श्री परागबुवा रामदासी तथा श्री शक्ति शांतानंद महर्षि के नेतृत्व में निकल रही यह यात्रा आज मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगी। शहीद पार्क से राम राज्य रथ यात्रा चामुंडा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क, सराफा, गोपाल मंदिर पटनी बाजार, हरिफाटक ओव्हरब्रिज होते हुए मित्तल एवेन्यू पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा। समापन पर धर्मसभा को विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त मंत्री नन्दकिशोर उपाध्याय सभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम त्रिवेणी स्थित स्वामी नारायण आश्रम पर होगा। विहिप एवं बजरंगदल पदाधिकारियों ने समस्त हिंदू धर्मावलंबियों से रथयात्रा में शामिल होकर श्रीरामजानकी एवं हनुमानजी की कृपा प्राप्त करें।

Leave a reply