बच्चों की शिक्षा पर चर्चा, समस्याएं गंभीर
जय उज्जैन टीम समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए करेंगी 10 हजार नागरिकों से चर्चा
उज्जैन। जय उज्जैन कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में संयोजक मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव के नेतृत्व मे जय उज्जैन की टीम ने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यालय शुल्क, विद्यालय की गणवेश, पाठ्यक्रम व शिक्षण प्राणाली के सम्बन्ध मे वार्ड क्रमांक 50 में ऋषिनगर के रहवासीयो से चर्चा की।
चर्चा के दौरान ऋषिनगर के रहवासीयों ने जो समस्याएं जय उज्जैन टीम के समक्ष रखी उन समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए जय उज्जैन कार्यक्रम के संयोजक चेतन प्रेमनारायण यादव द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जय उज्जैन कार्यक्रम के चतुर्थ चरण को और अधिक विस्तार देते हुए जय उज्जैन की टीम उज्जैन शहर का और अधिक भ्रमण करेगी और जनता से चर्चा कर अधिक से अधिक समस्याओं को गहराई से जानेगी एवं जय उज्जैन कार्यक्रम के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन के समक्ष पहुंचाने का प्रयास करेगी। चेतन यादव ने बताया कि जय उज्जैन की टीम मंगलवार को एक बार पुनः ऋषिनगर मे जो स्थान शेष रह गए थे उनका भ्रमण करेगी, बुधवार को नीलगंगा एवं उसके आस पास के क्षेत्र, गुरुवार को शास्त्रीनगर व उसके आस पास के क्षेत्र एवं शुक्रवार को गोपालपुरा, किशनपुरा, शंकरपुरा एवं उसके आस पास के क्षेत्र का भ्रमण कर कम से कम 10 हजार नागरिको से चर्चा कर उनकी समस्याओ को और अधिक गहराई से जानने का प्रयत्न करेगी।