चित्रकला के बीच गीतों से गूंजायमान हुआ वातावरण
उज्जैन। क्षीरसागर स्थित गांधी बाल उद्यान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हजारों बच्चों के बीच नाद स्वरम् म्यूजिक एकेडमी के संस्थापक अवधेन्दू शर्मा के नेतृत्व में एकेडमी के छात्रों ने गायन तथा वादन की प्रस्तुति दी। नन्हें कदम प्ले स्कूल द्वारा आयोजित इस समारोह में हजारों बच्चों ने चित्रकारी की तथा जिसमें पूरे समय स्वरों के राग वातावरण को गूंजायमान करते रहे।