लोक सेवा गारंटी के प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को बृहस्पति भवन में समयावधि-
पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का
निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिये हैं। जनसुनवाई में जिन विभागों की पूर्व में प्राप्त
शिकायतें लम्बित हैं, उन विभागों के जिला अधिकारी आगामी जनसुनवाई में अनिवार्यत: उपस्थित
रहें।
भावान्तर भुगतान योजना के सम्बन्ध में कलेक्टर ने मंडी सचिव को निर्देशित किया है कि
एल-3, एल-4 लेवल पर शिकायतों का निराकरण हो जाने के बाद उन्हें फोर्सक्लोज न करें, अपितु
निराकृत शिकायतों को एल-1 लेवल पर पुन: लाकर संतुष्टि के साथ बन्द करें।
बड़नगर, महिदपुर, नागदा एवं खाचरौद तहसीलों में मोबाइल गिरदावरी एप द्वारा पटवारियों
द्वारा उल्लेखनीय कार्य नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने 21 फरवरी तक प्रगति लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रगति न लाने पर ऐसे पटवारियों के विरूद्ध वेतन वृद्धि रोकने तथा निलम्बन की कार्यवाही
करने के निर्देश सम्बन्धित एसडीएम को दिये गये।
28 फरवरी तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करे खाद्य विभाग
बैठक में अनुपस्थित खाद्य अधिकारियों को जारी होंगे शोकाज नोटिस
बैठक में कलेक्टर ने आधार सीडिंग को गंभीरता से लेते हुए खाद्य विभाग के अधिकारी-
कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि 28 फरवरी तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
प्रतिदिन 300 से 400 आधार सीडिंग की जाये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित खाद्य अधिकारियों को
शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंडी समितियों को निर्देशित किया
गया है कि लगभग 35 हजार नये लघु किसानों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। लघु किसानों में वे
किसान आयेंगे जिनके पास दो बीघा या इससे कम जमीन हो। पंजीयन उपरान्त 23 फरवरी को सभी
समिति सेवक प्रमाण-पत्र जारी करेंगे। गेहूं उपार्जन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा 26 फरवरी को
अगली टीएल बैठक में की जायेगी। कलेक्टर ने आधार कार्ड बनाने के लिये जिले के सभी प्रमुख
कार्यालयों जैसे- जनपद पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, खाद्य विभाग के कार्यालयों, संकुलों,
स्थानीय निकायों में आधार कार्ड बनाने के लिये बायोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिये। बैठक में
बताया गया कि सोमवार से चरक अस्पताल में 8 टेबलेट्स बायोमैट्रिक मशीन के साथ लगा दिये गये
हैं। कलेक्टर ने मशीनों की संख्या बढ़ाकर आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
एक मार्च को डीडीआरसी का लोकार्पण
बैठक में बताया गया कि आगामी 01 मार्च को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र का लोकार्पण
होगा। लोकार्पण में जिले के श्रवणबाधित बच्चों को श्रवण यंत्र दिये जायेंगे।
इस वित्तीय वर्ष का बजट लेप्स होने पर होगी विभागीय जांच
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि 25 फरवरी तक इस वित्तीय वर्ष के सभी
लक्ष्य पूरे करें और बजट का पूरा उपयोग करें। बजट लेप्स होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों
के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही की जायेगी। विधानसभा सत्र और लक्ष्य पूर्ति के मद्देनजर
मार्च अन्त तक कोई भी जिला अधिकारी अनावश्यक रूप से अवकाश पर न जायें। इसके साथ ही
सभी विभाग त्रैमासिक बैठकें आयोजित कर लें।