top header advertisement
Home - उज्जैन << लाड़ली लक्ष्मी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री जाट होंगे पुरस्कृत लाड़ली लक्ष्मी तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

लाड़ली लक्ष्मी योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री जाट होंगे पुरस्कृत लाड़ली लक्ष्मी तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न



उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सोमवार को बृहस्पति भवन में महिला बालविकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी तथा प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना की समीक्षा की। समीक्षा केदौरान पाया गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत खाचरौद परियोजना क्रमांक-1 में 102 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर उत्कृष्ट कार्य किया गया है। कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी श्री मनोज जाट के कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने के निर्देश दिये। बैठक में संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्री सीएल पासी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, जिले के परियोजना अधिकारी, ब्लॉक महिला सशक्तिकरण अधिकारी तथा सुपरवाइजर्स मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये 25 फरवरी निर्धारित की है। 23 फरवरी तक सभी कार्यकर्ता लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं की जानकारी एकत्र करने का कार्य पूर्ण कर लें तथा 24 और 25 फरवरी को लाड़ली लक्ष्मी के सर्टिफिकेट ऑनलाइन दर्ज करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कम से कम पांच बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ने का कार्य अनिवार्य रूप से करना है। इसमें रूचि नहीं दिखाने वाली कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी। प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना के अन्तर्गत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पोर्टल पर जानकारी दर्ज करने का कार्य चौबीस घंटे जारी रखें। इसके लिये नाइट शिफ्ट में भी कम्प्यूटर ऑपरेटर से काम करवाया जाये। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना की लक्ष्य पूर्ति के लिये 22 फरवरी निर्धारित करते हुए प्रत्येक बाल विकास परियोजना अधिकारी को कम से कम एक हजार हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

Leave a reply