top header advertisement
Home - उज्जैन << कूट संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष अधिवेशन का हुआ समापन

कूट संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष अधिवेशन का हुआ समापन


उज्जैन @ प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्रों के मध्य चल रहे कूट संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष अधिवेशन का समापन दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुआ। अधिवेशन में महिला सशक्तिकरण, वायु परिवर्तन तथा सायबर युध्द जैसे संवेदनशील विषयों पर चर्चा की गई तथा प्रस्ताव पारित किये गये। डीपीएस की प्राचार्या रेखा पिल्लै ने बताया कि यद्यपि हमारे विद्यार्थी कम आयु के थे फिर भी उन्होंने डीपीएस भोपाल, छतरपुर सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियो के समक्ष अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर बाकि नहीं रखी। अधिवेशन में अमेय पांडे, माहिल पंवार, भव्य पटेल, आरव परवल, प्रांजल पटेल को रजत पदक प्रदान किये गये। वहीं अदिती ठाकुर, नैवेद्य शिल्पी तथा केशव मित्तल के प्रदर्शन सराहनीय रहे। समापन अवसर पर डीपीएस प्रबंधन के प्रो. वाइस चेयरमेन सिध्दार्थ भी उपस्थित थे।

Leave a reply