top header advertisement
Home - उज्जैन << 131 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित

131 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित


 
उज्जैन  उज्जैन जिले की दुकानविहीन 131 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। इच्छुक पात्र संस्थाएं, समूह, समिति अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। दुकान विहीन ग्राम पंचायतों के नामों की सूची खादय विभाग की वेबसाईट WWW.FOOD.MP.GOV.IN पर उपलब्ध हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले के तराना अनुभाग में 28, महिदपुर अनुभाग में 41, नागदा अनुभाग में 01, खाचरौद अनुभाग में 07, बड़नगर अनुभाग में 11, घटिटया अनुभाग में 23 और उज्जैन ग्रामीण अनुभाग में 20 दुकान विहीन पंचायते हैं। इन पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवंटन हेतु म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा 1 के अंतर्गत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्वसहायता समूह या संयुक्त् वन प्रबंधन समिति पात्र रहेगी। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं निर्देश की प्रति खाद्य विभाग की वेबसाईट WWW.FOOD.MP.GOV.IN पर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। अपात्र संस्थाओं द्वारा आवेदन करने, गलत जानकारी देने या अपूर्ण आवेदनों को निरस्त किया जाएगा तथा दुकान आवंटन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

Leave a reply