top header advertisement
Home - उज्जैन << फागुन उत्सव में खाटूधाम में निशान चढ़ाने जाएंगे भक्त

फागुन उत्सव में खाटूधाम में निशान चढ़ाने जाएंगे भक्त



उज्जैन। शहर के खाटू श्याम भक्त आज 18 फरवरी को उज्जैन से रवाना होकर रिंगस पहुंचेंगे और वहां से 20 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर खाटूधाम पहुंचकर खाटू मंदिर में निशान चढ़ाएंगे। 
सरोज अग्रवाल ने बताया कि उज्जैन से 50 से अधिक खाटू श्याम भक्त 19 फरवरी को रिंगस पहुंचकर वहां से पैदल चल कर खाटूधाम पहुंचकर निशान चढ़ायेंगे तथा खाटू श्याम में होने वाले फाल्गुन उत्सव में शामिल होंगे। यह उत्सव लगभग एक माह चलता है जिसमें देशभर से भक्त पहुंचते हैं। यात्रा में शामिल होने वालों में सुनील अग्रवाल, सुधा सिंहल, अरूण चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, तरूण मित्तल, राजेश सारड़ा प्रमुख हैं। 

Leave a reply