ऑस्ट्रेलिया में सरकार ने दिए विष्णु मंदिर के कायाकल्प के लिए एक करोड़ रुपए
ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय विक्टोरिया सरकार ने कल्चर एंड हेरिटेज सैंटर जिसको श्री शिव-विष्णु मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, के कायाकल्प के लिए 160,000 डॉलर यानी करीब एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
कल्चर एंड हेरिटेज सैंटर को 1994 में मंदिर का दर्जा दिया गया था। इस मौके पर विक्टोरिया में बहुसंस्कृति मामलों के मंत्री रोबिन स्कॉट ने कहा कि सरकार सभी धर्मों की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है इस तरह के माहौल में सभी लोग अपनी संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा दे सकते हैं।
लेबर पार्टी की सरकार की ओर से दिए गए कोष से सैंटर के वाहन मार्ग और प्रवेश द्वार का उन्नयन किया जाएगा। स्कॉट ने कहा कि श्री शिव- विष्णु मंदिर के उन्नयन से हमारे हिंदू समुदाय को करुणा, निस्वार्थता, सद्भाव, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को स्थापित करने और साझा करने में मदद मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से हिंदू धर्माावलंबियों की तादात में इजाफा हुआ है।साल 2016 की जनगणना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 4,40,000 हिंदू रहते हैं, और 2006 से हिंदू आबादी में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।