top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसंपर्क आयुक्त ने किए महाकाल दर्शन, समीक्षा बैठक ली

जनसंपर्क आयुक्त ने किए महाकाल दर्शन, समीक्षा बैठक ली


उज्जैन। प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि शनिवार सुबह उज्जैन आए। उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन किए तत्पश्चात जनसंपर्क कार्यालय भरतपुरी पहुंचकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की।
पी. नरहरि ने भोपाल से आए माध्यम के विशेष कार्यकारी अधिकारी मंगला मिश्रा के साथ सुबह जनसम्पर्क विभाग के अधिकारीगणों की बैठक में विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए कहा कि उद्देश्य यह हो कि सरकार की योजनाओं का विभाग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो ताकि इनका लाभ आमजन तक पहुंचे। विशेषकर अंचलों में पहुंचने वाले समाचार पत्रों, आगे आए लाभ उठाए, सफलता की कहानी जैसे माध्यमों से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। पत्रकार कल्याण योजना तथा समय होने वाले कार्यक्रमों पर भी सर्वाधिक ध्यान देने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में भोपाल से आए अपर संचालक श्री जोशी, संभागीय जनसम्र्पक अधिकारी पंकज मित्तल, हरिशंकर शर्मा, संतोष उज्जैनिया, संजय, ललित सहित संभाग के जनसंर्पक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply