36वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते 2 रजत, 4 कांस्य पदक
उज्जैन। जबलपुर में आयोजित 36वीं राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग बॉक्सिंग
प्रतियोगिता में उज्जैन जिले की टीम ने भाग लेकर 2 रजत पदक सहित कुल 6
पदकों पर कब्जा जमाया।
उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवन्त अग्निहोत्री ने बताया
कि 14 से 16 फरवरी तक जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में
सीनियर वर्ग में अजय लालवानी ने कांस्य, मोहसीन खान ने कांस्य, जूनियर
में गोविंद ने कांस्य, सब जूनियर वर्ग में जय चौहान ने कांस्य, देवेन्द्र
ने रजत तथा मोनू गरगामा ने रजत पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस
उपलब्धि पर विक्रम विश्वविद्यालय के खेल विभाग के डायरेक्टर डॉ डीडी
बेदिया एवं जिला खेल अधिकारी रुबिका दीवान ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों के
उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी खिलाड़ियों का उज्जैन आगमन पर रेलवे
स्टेशन पर स्वागत किया गया। ये सभी खिलाड़ी उज्जैन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन
द्वारा संचालित एकेडमी में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।