top header advertisement
Home - उज्जैन << आयुक्त ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

आयुक्त ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण


उज्जैन  आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में शहर के सार्वजनिक स्थलों देवास गेट बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, नानाखेड़ा बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड, दौलत गंज सब्जी मण्डी, पुराना पटवारी प्रशिक्षण शाला स्थित पार्किंग स्थल, दुधतलाई स्थित अन्नाज मण्डी एवं बहादुगंज स्थित नई सब्जी मण्डी, राम प्रसाद भार्गव मार्ग स्थित बड़ी सब्जी मण्ड़ी की सफाई व्यवस्था एवं सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया।
    निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे ने निर्देशित किया कि :-
ऽ    देवासगेट स्थित सुलभ शौचालय की साफ सफाई की जाए एवं नलों का संधारण किया जाए।
ऽ    दिव्यांगजनों हेतु वेस्टर्न शौचालय बनाये जाए एवं शौचालयों की सीट बदली जाए।
ऽ    बस स्टेण्ड परिसर की पर्याप्त साफ सफाई की जाए एवं नालियों से मलबा निकाला जाए।
ऽ    मुख्य डाकघर के आस पास साफ सफाई की जाए एवं यहां से निकलने वाले बड़े नाले की सफाई करवाई जाए।
ऽ    नाला गेंग लगवाई जाकर उक्त क्षैत्रों के नालों की सफाई करवाई जाए।
ऽ    रेल्वे स्टेशन परिसर में दीवार के पास मोबाईल टायलेट खड़ा किया जाए।
ऽ    रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड के बाहर दुकान लगाने वालो को डस्टबीन का उपयोग करने के निर्देश दिये।
ऽ    रेल्वे स्टेशन के सामने दुकानदारों को सड़क पर रखे सामान को अन्दर करने के निर्देश दिये।
ऽ    नानाखेड़ा बस स्टेण्ड स्थित टू-व्हीलर पार्किंग क्षैत्र की सफाई करवाई जाए।
ऽ    नानाखेड़ा स्थित सुलभ शौचालय पर स्वच्छता का बैनर लगाया जाए।
ऽ    प्रायवेट बस स्टेण्ड की सफाई करवाई जाकर इसे धुलवाया जाए।
ऽ    दुधतलाई अनाज मण्डी स्थित सुलभ शौचालय के आस पास साफ सफाई करवाई जाए।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री हंस कुमार जैन, उपायुक्त श्री सुनील शाह, कार्यपालन यंत्री श्री ज्ञानेन्द्र सिंह जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.एस. मेहते श्री विवेक जैन, सहायक आयुक्त श्री सुबोध जैन, यंत्रीगण श्री अनिल जैन, श्री राजेश चौहान, श्री मनोज राजवानी, श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्री संजय खुजनेरी आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a reply