कत्थक नृत्यांगना माधुरी कोड़ापे ने दी एकल शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति
उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद उज्जैन द्वारा
शांकर समारोह का आयोजन ओंकारेश्वर में किया गया। जिसमें एकल शास्त्रीय
नृत्य की प्रस्तुति शहर की कत्थक नृत्यांगना माधुरी कोड़ापे द्वारा दी गई।
वहीं भक्ति संगीत दिलीप पटेल खंडवा ने प्रस्तुत किये।