अल्पकालीन विस्तार कार्यक्रम में हुआ महिला सम्मेलन
उज्जैन। बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा आर्थिक स्तर में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक अभिनव लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की जिसमें बालिका के 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एक लाख एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा। विपत्ति ग्रस्त, पीड़ित, असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्यधारा में उन्हें पुनः स्थापित करने के उद्देश्य को लेकर 2013 में महिला सशक्तिकरण योजना लागू की।
यह बात विधायक मोहन यादव ने भाजपा के आठ दिवसीय अल्पकालीन विस्तार कार्यक्रम के छठे दिन वार्ड क्रमांक 45 में आयोजित महिला सम्मेलन में कहीं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, महापौर मीना विजय जोनवाल, अर्चना शर्मा व जया राजावत ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, स्वरोजगार हेतु अनेकों जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिले के दोनों महामंत्री राजेंद्र झालानी, सुरेश गिरी, नगर उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, दक्षिण के विस्तारक विनय, मंडल अध्यक्ष सुनील भदोरिया, राजेश जारवाल, समयदानी सुरेंद्र मेहर, महावीर ललावत, नवीन मैहर, पंडित, गोलू ललावत, रितेश ललावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन व्यवस्थापक राजकुमार बंसीवाल ने किया व आभार रामसिंह लोदवाल ने माना।