top header advertisement
Home - उज्जैन << सान्दीपनि नगर में 8.39 लाख रूपये की लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट रोड बनेगी, ऊर्जा मंत्री ने किया भूमि पूजन

सान्दीपनि नगर में 8.39 लाख रूपये की लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट रोड बनेगी, ऊर्जा मंत्री ने किया भूमि पूजन


 

उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शुक्रवार को शहर के आगर रोड
स्थित उद्योगपुरी के समीप सान्दीपनि नगर में भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि यहां आठ लाख
39 हजार रूपये की लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट रोड का निर्माण नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा
किया जायेगा। इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री अशोक

प्रजापत, स्थानीय पार्षद मांगू पहलवान और कॉलोनी के निवासी मौजूद थे।

Leave a reply